Adipurush New Release Date: 16 June, 2023

Adipurush Release Date: 16 June, 2023

 

फिल्म ‘आदिपुरुष ‘ फाइनल रिलीज़ डेट आ चुकी है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म 16 जून 2023 को Release होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हालाँकि,फिल्म के रिलीज़ होने की बात जानकर लोगो को इसकी एक झलक का बहुत बेसब्री से इंतज़ार था और जब टीजर पिछली बार सामने आया था तो लोगो का इस फिल्म पर गुस्सा फुट पड़ा था। हालाँकि, फिल्म के मेकर्स अपनी गलतियों को सुधारने में लगे हुए है। फिल्म में पिछले वर्ष जो भी गलतियों के कारण रिलीज़ नहीं हुई थी वह सब अब फिल्म के मेकर्स ने सुधार दी है और अब जब फिल्म की रिलीज़ की डेट का पता चला है तो तब से यह सुर्खियों में है। इस फिल्म को दोबारा से शूट किया गया है। हालाँकि, मेकर्स ने इस film का नया पोस्टर रिलीज़ करते हुए काफी फूंककर कदम रखा है ताकि इस बार फिल्म रिलीज़ होने में कोई रुकावट न आये।

Film director – Om Raut ने कहा –

रामकार्य करने के लिए हम सदैव तत्पर है।
फिल्म मेकर्स ने रिलीज़ डेट की घोषणा की है और यह बताया है कि यह फिल्म 150 दिन के बाद थिएटर में रिलीज़ होगी। फिल्ममेकर्स ने ‘आदिपुरुष’ फिल्म के लिए एक नया पोस्टर रिलीज़ किया है। चूँकि फिल्म के किरदारों को नया लुक्स में लोगो को दिखा सके। क्युकी फिल्म के टीजर के बाद लोगो ने फिल्म किरदारों के लुक्स पर भी काफी नाराजगी जताई थी। जिसके कारण फिल्म मेकर्स बहुत निराश हो गए थे इसीलिए मेकर्स ने नया पोस्टर लगाने से पहले बहुत सोच समझकर रिलीज़ किया गया है। इस पोस्टर में मेकर्स ने किरदारों की जगह रामायण में लिखी गयी पंक्ति लिखी गयी है। जिससे यह लोगो को बहुत पसंद आएगा। रामायण में लिखी गयी इस पंक्ति के कारण लोगो के मन में धर्म के प्रति विश्वास की जागरूकता का आभाष होगा।

डिरेक्टर ओम राउत ने फिल्म के पोस्टर रिलीज़ करते हुए लिखा है,जो लोगो के मन भगवान् श्री राम के लिए भक्ति है। फिल्म के पोस्टर रिलीज़ करते हुए उन्होंने लिखा है,’रामकार्य करने के लिए हम हमेशा तत्पर है।’इसी के साथ फिल्म के पोस्टर पर जय श्री राम के अलावा श्री राम काज करिबे को आतुर लिखा है। जिसके कारन यह लोगो को बहुत ही पसंद आ रहा है और लोग बहुत बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।

‘Adipurush’ 16 June 2023 Ko Release hone wali hai.

Adipurush

आदिपुरुष फिल्म के पोस्टर के नीचे लिखा हुआ नजर रहा है कि ‘आदिपुरुष ‘रिलीज़ होने में बस 150 दिन और बचे है और इसी के साथ रिलीज़ डेट 16 जून लिखा दिख रहा है।twitter पर #Adipurush फिल्म Trend हो रहा है। इस फिल्म की रिलीज़ की न्यूज़ सुनते ही लोगो में इस फिल्म को देखने की उत्सुकता हो रही है। गर्मियों में फिल्म थिएटर में देखने को मिलेगी।

Adipurush का टीजर fans को पसंद नहीं आया था

इस फिल्म में most popular प्रभाष (Prabhash)के साथ कृति सेनन और सेफ अलीखान (Saif Ali Khan) लीड रोल में दिखेंगे। बताया जा रहा है कि यह फिल्म 3डी (3D) में दिखाया जायेगा जिसमे बहुत जबरदस्त वीएफएक्स (VFX) नजर आने वाला है। पहले इस फिल्म का टीजर अक्टूबर में रिलीज़ किया गया था। यह टीजर लोगो को पसंद नहीं आया। इस फिल्म में सारे किरदारों के स्टाइल पसंद नहीं आया। मेकर्स ने बहुत उम्मीद से यह टीजर रिलीज़ किया था,लेकिन fans ने एक झटके में नकार दिया। लोगो को इस फिल्म में आदिपुरुष यानि राम के किरदार में प्रभाष को देखकर अच्छा नहीं लगा। इसके अलावा लक्ष्मण के किरदार पर और सेफ अली खान के रावण वाले किरदार पर भी खूब निकला। इस फिल्म में लोगो को रावण के बालो के स्पाइक्स, लक्ष्मण का लेदर का बेल्ट ,राम का पूंछे -कुछ भी पसंद नहीं आया। लोगो ने इस फिल्म का जमकर विरोध किया क्यूंकि इसमें कई सारी चीजे लोगो को पसंद नहीं आई। जिसके कारण फिल्म मेकर्स ने इसके वीएफएक्स पर फिर से काम करने का निर्णय लिया। जिससे इसमें जो भी गलतियाँ हुई है उसमे सुधार करके लोगो की निराशा दूर कर सके। जिससे यह लोगो को बहुत पसंद आये।

 

Related Post -:

Veera Simha Reddy Movie Review: Balakrishna packs a punch in this template action entertainer

Tegimpu Telugu Movie Download | Tegimpu Telugu Movie Review

इस साल OTT पर ये बड़े सितारें करने जा रहे है debut, जानिए 2023 List में किसका किसका नाम है?

 

Recent Posts -:

New Launched Samsung Galaxy A14 5G And A23 5G: Price, Features, Specification

Hi there! I am Graphic Designer by profession over the 5 years. And I am truly passionate about it. But my interest area is love to explore new technology. And I am regularly sharing my thoughts and experiences here.

Leave a Comment

Share to...