आज हमलोग बात करने जा रहे है 5 ऐसे Technology Trends के बारे में जो अभी तो trending है ही और आने वाले समय में इसकी popularity और जरुरत बढ़ने वाली है। हमलोग आज ऐसे era में जी रहे है, जो तरफ टेक्नोलॉजी ही टेक्नोलॉजी है। हर तरफ से Information Technology (IT) से घिरे हुए है। Technology हमारे काम करने के तरीके को बहुत ही आसान बना दिया है।
Technology हमारे lifestyle को बदला ही है और साथ ही साथ हमारे मेहनत को आसान कर दिया है। आज हमलोग Technology का इस्तेमाल कहा नहीं करते, छोटी से लेकर बड़ी हर चीज़ो में technology है। जिसके बिना हम शायद अब अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते।अगर एक दिन भी बिना इसके जीने बोले जाये तो शायद हमसे नहीं हो पायेगा। Technology हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन चूका है। अब देखिये न रोज सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक न जाने कितने सारी मशीनरी और Technology का उपयोग करते है। आज Technology की growth exponential फॉर्म में है। Technology की growth बिज़नेस के point of view से देखा जाये तो, सबसे ज्यादा हुई है। इसकी growth से लागत में तो कमी हुई ही है, और साथ ही साथ customer experiences, और profit भी काफी बढ़ी है।
Covid -19 की वजह से business को digitally grow करवाने के लिए नए – नए राश्ते ढूंढे जा रहे है, जिसमे इसकी मदद technology खूब अच्छे से कर रही है। ऐसा माना जा रहा है की लगभग 50 billion से भी ज्यादा devices की connectivity internet से होगी। अगर आप IT technology में अपने career को देख रहे है, तो ये मौका है अपने skills को explore और Develop करने का। और इसमें career के growth के बारे में सोचना बहुत ही प्रॉफिटेबल है।
ये रहे 2023 के Top 5 Technology Trends -:
- Artificial Intelligence (AI) and Machine Learning (ML).
- Robotic Process Automation (RPA).
- Full Stack Development.
- Virtual Reality (VR) and Augmented Reality (AR).
- Blockchain.
चलिए अब इसे विस्तार से समझते है -:
Artificial Intelligence (AI) and Machine Learning Technology (ML)
Artificial Intelligence जिसे हमलोग AI के नाम से भी जानते है। इसकी popularity पिछले दस सालों में काफी बढ़ी है और लगातार बढ़ते ही जा रही है। AI को लेकर अलग अलग experts की अलग अलग राय भी है। कई experts का मानना है की humans को धीरे – धीरे replace कर देगा। जॉब्स की कमी हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं है Artificial Intelligence से बस काम को आसान बना रहा है, और हम इंसान तो शुरू से ही चीज़ो को आसान बनाते आ रहे है नए – नए invention करके। तो बस AI भी इसी मुहीम का एक हिस्सा है, इससे किसी की जॉब खतरे में नहीं आने वाली है।
AI Technology काम कैसे करता है?
AI एक program है, जिससे develop करते समय कुछ fixed pattern वाले informative data उसके डेटाबेस में कलेक्ट किये जाते है, जो human behavior पर आधारित होते है। जो हर human पर ये लागू नहीं होते है। ये पूरी तरह से user के nature को समझ नहीं सकता। इससे बस Fixed pattern वाले काम कराये जा सकते है। लेकिन इंसानी दिमाग ऐसे काम नहीं करता है वो पूरी तरह से यूजर के नेचर को समझने की कोशिश करता है और जो यूजर को चाहिए उसके सामने प्रोडूस करता है।
अभी हाल में ही एक AI launch हुआ है, जो काफी popular भी है, जिसका नाम Chat GPT है। Chat GPT एक Search Engine की तरह काम करता है। लेकिन ये Google या और किसी Search Engine की तरह बिल्कुल भी नहीं है। जहाँ एक ओर Google पर किसी भी सवाल का जवाब link के through मिलता है, वही दूसरी ओर Chat GPT आपके किसी भी सवाल का जवाब directly ब्लॉग के रूप में देता है।
कुछ AI Applications जो complex काम को भी आसान बनाते है और जिसका इतेमाल बहुत ही ज्यादा किया जा रहा है जैसे – Images and voice को recognize करना, navigation programs, Voice assistance जैसे Siri, Google and Alexa etc.
Robotic Process Automation Technology (RPA)
Robotic Process Automation (RPA) – एक ऐसा software है टेक्नोलॉजी है, जिससे आप बहुत ही आसानी किसी भी digital task को atomate कर सकते हो। RPA की मदद से सॉफ्टवेयर Robots और AI bots बनाये जाते है। ये जो robots या bots होते है इसको human digital action के तौर पर develop किये जाते है। Robotic Process Automation किसी भी application या system के साथ interact हो सकते है, जैसे की इंसानी दिमाग करते है। लेकिन एक एक समय पर इंसानी दिमाग थक जाते है और ये लगातार 24 hour काम कर सकते है। RPA business पprocess को automate करने का ही एक रूप है। जिसकी मदद से बिज़नेस को काफी profitable बनाया जा सकता है।
Full Stack Development Technology
Full Stack Development, end-to-end application डेवलपमेंट का ख्याल रखता है। जिसमे जिसमें Frontend and backend शामिल है। Frontend में यूजर इंटरफेस होता है, और backend में business, logic एंड application workflow का ख्याल रखा जाता है। Full stack Developers को technology stack की पूरी knowledge होनी चाहिए।
किसी प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट में सही टेक्नोलॉजी क्या होनी चाहिए, इसकी पूरी जानकारी उन्हें होती है। साथ ही साथ Frontend and backend के testing में भी सहायता करते है। इसमें career growth अभी के समय के अनुसार बहुत जयादा है और इसकी डिमांड भी बढ़ती जा रही है। आगर आपको coding करना अच्छा लगता है तो आप इस करियर को चुन सकते है।
अगर इस Topic पर पूरी detail में जानकारी चाहिए तो नीचे comment करे। इसमें complete guide करने की कोशिश करूँगा।
Virtual Reality Technology (VR) and Augmented Reality (AR)
आज technology के युग में एक नयी दुनिया का अविष्कार हो चूका है जिसे हम Virtual Reality कहते है। VR यानी Virtual Reality यह असली दुनिया से विपरीत एक काल्पनिक दुनिया है। Virtual Reality में यूजर को ऐसा लगता है की जो भी वो देख रहा है बस उसके आस पास ही है। बीते हुए 30 – 35 साल में टेक्नोलॉजी ने जो growth दिखायी है, उससे देखकर यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है की आने वाले में कुछ सालो में हमारी दुनिया और हमारा experience काफी अपग्रेड होने वाला है। बात करे। आगर बात करे VR Technology का इसमें फ्यूचर में काफी advancement देखने को मिलेंगे। इसमें कई साडी technology एक साथ मिलकर काम करेंगे। VR Technology की मदद से हम उन चीज़ो को भी experience कर सकते है जिसकी हमने कभी कल्पना भी नहीं की होगी।
Blockchain Technology
Blockchain एक Technology है जिसकी मदद से डाटा को decentralize तरीके से store किया जाता है। decentralize का मतलब है की इसमें किसी सेंट्रल government की अथॉरिटी नहीं होगी डाटा को store करने की। जैसे किसी भी करेंसी के ऊपर RBI का पूरा कण्ट्रोल होता है क्यूंकि ये central government authorized है, लेकिन अगर बात करे Crypto की तो ये पूरी तरह से Decentralized है क्यूंकि ये Blockchain पैर आधारित है। Blockchain Technology असल में डाटा को block के फॉर्म में store करता है। यहाँ अलग – अलग डाटा separate block में store होते है। जो हर block की एक unique Id होती है। हर block का अपना एक finger print है। Blockchain की सबसे बड़ी खाशियत है की इसके अंदर डाटा के साथ छेड़ छाड़ नहीं किया जा सकता। अगर कोई ऐसा करता है तो सारे blocks की fingerprint Id change हो जाएगी। इसलिए इसमें डाटा की चोरी असंभव है।
इनसब Technologies के बारे में detail में जानने के लिए, कमेंट करे।
A hіgh risk and һigh rewards play.Looking ahead tо
new features ɑnd updates in the neaг future.