ChatGPT kya hai, Everything about Chat GPT? AI Chat Boat

Chat GPT एक Search Engine की तरह काम करता है। लेकिन ये Google या और किसी Search Engine की तरह बिल्कुल भी नहीं है। जहाँ एक ओर Google पर किसी भी सवाल का जवाब link के through मिलता है, वही दूसरी ओर Chat GPT आपके किसी भी सवाल का जवाब directly ब्लॉग के रूप में देता है, जो काफी amazing experience है। Full form of Chat GPT- Chat Generative Pre-Trained Transformer.
कई experts का ये भी मानना है ये गूगल जैसी Search Engine को भी replace कर सकता है। आखिर क्या है इसकी सच्चाई ? चलिए जानते है इस ब्लॉग में।

[Chat GPT क्या है? (What is Chat GPT?)]

Chat GPT एक AI (Artificial Intelligence) based chat boat है, उम्मीद है आप इस boat word से अनजान तो नहीं होंगे। लेकिन फिर भी बता देता हूँ, जिस तरह आपने telegram boat को experience किया होगा, यह बिल्कुल उसी के जैसा है। लेकिन ये Chat Boat काफी ज्यादा well – trained है। इससे पूछा गया किसी भी सवाल का जवाब सीधा सीधा देता है, article या blog के रूप में।
Chat GPT से आप text के फॉर्म में बात कर सकते हो, मानो आप के real human से बात कर रहे हो। आप इससे किसी भी Topic पर कोई भी सवाल कर सकते हो, ये उसका answer बिल्कुल सही – सही करता है। Google से पूछा गया किसी भी सवाल का जवाब बहुत सारी links के form में मिलता है। आप इसका use Script writing, Biography, content writing आदि में आप कर सकते हो। इस Chat Boat को Open AI के द्वारा Develop किया गया है। और इसको 30 नवंबर 2022 को लांच किया गया है।

Chat GPT की शुरुआत कब और किसने की? (When and who started Chat GPT?)

हांलांकि इसकी शुरुआत 2015 में OpenAI के CEO Sam Altman ने, Elon Musk के साथ कर दी गयी थी। कुछ समय बाद Elon Musk ने इस प्रोजेक्ट को drop कर दिया था। इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने Chat GPT में निवेश किया, और 30 नवम्बर 2022 को Chat GPT को लांच किया गया। Chat GPT के popularity का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हो की Chat GPT ने 1 सप्ताह से कम समय के अन्दर 10 मिलियन यूजर तक पहुँच बना ली है। इन दिनों ये काफी trending में है।

ChatGPT
Why Everyone’s Obsessed With Chat GPT, a Mind-Blowing AI Chatbot?

 

Chat GPT आखिर काम कैसे करता है? (How does Chat GPT work?)

Chat GPT को पहले से ही बहुत सारी डाटा के साथ Trained किया गया है, informative text को modify करके users के सामने produce करने के लिए। इसके पास लिमिटेड डाटा है और अपने डाटा बेस से ही इनफार्मेशन कलेक्ट करके user के सामने रखता है। अभी – अभी ये launch हुआ है, इसलिए आगे चलकर इसके डाटा बेस को अपडेट किया जायेगा तो information में improvement देखने को मिलेगी।

Chat GPT के अन्य फायदे। (Benefits of Chat GPT.)

➣ Chat GPT आपके सवाल के विस्तृत जवाब आर्टिकल के रूप में प्रदान करता है।
➣ कंटेंट जनरेट के लिए Chat GPT का इस्तेमाल किया जा सकता है।
➣ अपने किसी भी सवाल का जवाब रियल टाइम में प्राप्त कर सकते है।
➣ Chat GPT का इस्तेमाल फ्री में कर सकते है।
➣ आप निबंध, एप्लीकेशन, बायोग्राफी आदि Chat GPT के द्वारा लिख सकते है।

क्या Chat GPT गूगल को Replace कर सकता है? (Can Chat GPT replace google?)

Chat GPT फ़िलहाल अभी लिमिटेड डाटा बेस के साथ है और ये अभी – अभी लांच हुआ है, यह अभी इंग्लिश के अलावा किसी और language को समझने में असमर्थ है। और किसी भी सवाल का इसके पास ज्यादा विकल्प भी फ़िलहाल के लिए मौजूद नहीं है। अभी तो ये research mode में है, इसलिए फ्री है, लेकिन आगे चलकर ये इसे paid किया जा सकता है। लेकिन Google इस मामले में हमेशा फ्री रहने वाला है। Google एक ज्ञान का ब्रह्माण्ड है, जिसके अंदर किसी भी सवाल का जवाब मौजूद है। गूगल हमें जवाब सिर्फ text के माध्यम से नहीं बल्कि image, videos, आदि format में दे सकता है। इससे अब आपलोगो को भी अंदाज़ा लग गया होगा की Chat GPT, Google को replace नहीं कर सकता।

ChatGPT can be used for a variety of purposes, such as:

  1. Conversational AI: ChatGPT can be used to create chatbots or virtual assistants that can hold conversations with humans. This can be useful for customer service, technical support, or other applications where a human-like interface is desirable.
  2. Content generation: ChatGPT can generate text on a wide range of topics, including news articles, product descriptions, and social media posts. This can be useful for content marketing or other applications where large volumes of text need to be generated quickly.
  3. Language translation: ChatGPT can translate text from one language to another, which can be useful for businesses that operate in multiple countries or for individuals who need to communicate with people who speak different languages.
  4. Text analysis: ChatGPT can analyze large volumes of text to identify patterns or trends, which can be useful for market research, sentiment analysis, or other applications.
  5. Education: ChatGPT can be used as a teaching tool to help students learn about different topics, such as history, science, or literature. ChatGPT can answer questions and provide explanations in a conversational format, making learning more engaging and interactive.

 

कैसी लगी ये जानकारी Please comment box में बताये।
धन्यवाद।

You may also read:-

Use ChatGPT without phone number

Emoji meanings: Know everything about emojis

 

Hi there! I am Graphic Designer by profession over the 5 years. And I am truly passionate about it. But my interest area is love to explore new technology. And I am regularly sharing my thoughts and experiences here.

2 thoughts on “ChatGPT kya hai, Everything about Chat GPT? AI Chat Boat”

  1. I am a student of BAK College. The recent paper competition gave me a lot of headaches, and I checked a lot of information. Finally, after reading your article, it suddenly dawned on me that I can still have such an idea. grateful. But I still have some questions, hope you can help me.

    Reply

Leave a Comment

Share to...