2023 में OTT Platform पर कई सितारें अपना पैर ज़माने आ रहे है। जिन्हे आपने सिर्फ बड़े पर्दे पर ही आज तक देखा होगा। और कुछ ऐसे सितारें भी है जिन्हे बड़े पर्दो पर तो काम करने का मौका नहीं मिला लेकिन जिनकी acting skills के कारण उन्हे OTT ने मौका दिया है। OTT सभी actors के लिए एक सुनहरा अवसर बन गया है जिसका फायदा सभी actors अब उठाना चाह रहे है। OTT पर धीरे धीरे करके सारे बड़े और छोटे actors debut कर रहे है। OTT अपने viewers के बीच काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। यह न केवल प्रभावशाली कहानी कहने और नए एक्टर्स के लिए एक मंच के लिए आकर्षक रहा है, बल्कि यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म भी बन गया है जहां इंडस्ट्री के कुछ सबसे बड़े नाम अपना रास्ता चुन रहे हैं। OTT की बढ़ती लोकप्रियता को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। और आने वाले समय में भी इसकी लोकप्रियता काफी बढ़ने वाली है। दरअसल OTT पर कोई भी वेब सीरीज या फिल्म को रिलीज़ करना बेहद आसान है और बड़े पर्दे से काफी किफायती भी है। ऐसे में इसका इसकी लोकप्रियता बढ़ना जायज भी है।
2023 के अंदर कुछ ऐसे actors जो OTT पर अपना debut करने जा रहे है उनके नाम है –
भुवन बाम (Bhuvan Bam)
भारत के सबसे चहेते और सबसे बड़े कॉन्टेंट क्रिएटर्स में से एक है भुवन बाम। इनकी journey You tube से शुरुआत हुईं थी। इनका content कॉमेडी से रिलेटेड था और इनके कंटेंट को भी काफी पसंद किया जाता था। इनकी acting और comedy timing के लोग इतने फैन हो गए की कुछ सालो में इनके subscriber millions में चले गए। धीरे – धीरे इन्होने फिर अपने acting career को आगे बढ़ाने का सोचा और सबसे पहले इस साल अपने शो ताज़ा खबर (Taza Khabar) के साथ OTT की दुनिया में एंट्री किया है, जो अभी-अभी डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर रिलीज़ हुआ है। यह शो उनका दूसरा शो है लेकिन एक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के लिए उनका पहला शो है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra)
जैसा की हम सभी जानते है की सिद्धार्थ की debut Student of the year से हुई थी। जो एक हिट फिल्म रही। उसके बाद उन्होंने कई सारी movies और album song भी किये। हाल ही में इनकी एक मूवी ‘शेरशाह’ (Shershaah) की भारी सफलता के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही रोहित शेट्टी की पहली डिजिटल सीरीज़ को बनाएंगे, जो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के लिए उनकी पहली प्रसिद्ध कॉप एक्शन फिल्म यूनिवर्स का विस्तार करती है।
राजकुमार राव (Rajkumar Rao)
यह एक काफी टैलेंटेड एक्टर है जिनकी कई सारी मूवीज पहले से ही धमाल मचा रही है बड़े पर्दों पर। इनकी एक्टिंग की तो पूरा भारत तारीफे करता है। अब ये भी बहुत जल्द ही OTT पर अपना पैर ज़माने वाले है। और जल्द ही हिट जोड़ी राज और डीके की अगली सिरीज़, ‘गन्स और गुलाब’ (Guns aur Gulab) में देखा जाएगा।
सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha)
जैसा की हम सब जानते है की सोनाक्षी की debut dabang मूवी से की गयी थी जिनके लीड रोल में सलमान खान थे। और इनकी एक्टिंग उस मूवी में काफी दमदार रही जिसके बाद इन्होने कई सारी मूवीज और भी किये और अब जाकर ये भी OTT पर अपना परचम लहराने वाली है। रीमा कागती की निर्देशित ‘दहाद’ (Dahad) नाम की पुलिस ड्रामा में वो लीड रोल करेंगी। इसमें सोनाक्षी के साथ विजय वर्मा और गुलशन देवैया भी नज़र आएंगे।
करीना कपूर खान (Karina Kapoor Khan)
करीना एक नेटफ्लिक्स ओरिजिनल फिल्म में काम करती नज़र आएंगी, जिसे सुजॉय घोष ने निर्देशित किया है और यह किताब द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स (The Devotion of suspect X) पर बनी है।
आदित्य राय कपूर (Aditya Roy Kapoor)
इस एक्टर ने द नाइटमैनेजर (The Night Manager) रीमेक में ऋतिक रोशन (Hrithik Raushan) की जगह ली, जिसे डिज्नी + हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट से आदित्य OTT पर डेब्यू करेंगे।
Recent Post-: