लेखक के बारे में ( About the Author )
Babylon Ka Sabse Amir Aadmi बुक के लेखक जार्ज एस.क्लैसन (George S. Clason) है ! क्लैसन का जन्म लुइसियाना मिसौरी में 7 नवंबर , 1874 को हुआ था ! उन्होंने अपनी शिक्षा यूनिवर्सिटी ऑफ़ नेब्रास्का से पूरी की ! लेखक स्पेनिश और अमेरिका युद्ध के दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका की सेना में थे।
The Richest Man In Babylon
इस किताब के समझने के लिए आपको मेरे साथ ढाई हजार साल पीछे चलना होगा। दुनिया के सबसे अमीर शहर बेबीलोन (Babylon) में आप पूछेंगे बेबीलोन ही क्यों, क्योंकि बेबीलॉन अपने टाइम का सबसे अमीर शहर था और बेबीलोन का सबसे अमीर आदमी का नाम था अरकद। अरकद इतना अमीर था की खूब सारे खर्चे और बहुत सारा दान देने के बावजूद थी उसकी दौलत दिन पर दिन बढ़ती ही जाती थी। एक दिन उसके बचपन के दोस्त अरकद से मिलने आए और वो बोले की तुम बहुत लकी हो अरकद कि आज तुम्हारे पास इतना सारा पैसा है। हमलोगो को तो दो वक्त की रोटी खाने के लिए भी खूब सारा मेहनत करनी पड़ती है। इसके अलावा दूसरे चीज़ों में बारे में तो सोच भी नहीं सकते। पर एक टाइम था अरकद जब हम एक जैसे ही थे एक ही स्कूल में पढ़ते थे एक ही गेम खेलते थे तब तुम हमसे बेहतर नहीं थे और ना ही तुम्हें कोई एक्स्ट्रा हुनर था हमने मेहनत भी same ही करी फिर बताओ अरकद ऐसा तो तुमने क्या किया कि तुम इतने अमीर बन गए और क्या तुम हमें अपने अमीर होने का राज़ बता सकते हो, अरकद अमीर होने के साथ-साथ बहुत humble भी था, इसलिए उसने अपने दोस्तों को 5 दिन तक पैसों के 5 नियम बताये।
नियम 1 – Pay yourself First (खुद को भुगतान करे।)
अरकद अपने दोस्तों को पहले दिन जो secret बताया वह था Pay yourself First. अब आप सोच रहे होंगे जो सैलरी हमें मिलती है या बिजनेस में हम जो पैसा कमाते हैं वो पैसा तो हम खुद पर ही तो खर्च करते हैं पर ऐसा बिलकुल नहीं है। दोस्तों खुद को pay करने का मतलब यह नहीं है कि आप अपने सारे पैसे खर्च कर दो यहाँ खुद को pay करने का मतलब है की अपनी कमाई का कम से कम 10% अपनी saving में डालना। चाहे हम 20 हज़ार कमाए या 20 लाख। हर महीने सैलरी मिलते ही हम कपड़े खरीदते हैं, बिल भरते हैं, रेस्टोरेंट जाते हैं। मतलब हम अपनी कमाई सब लोगों में बांट देते हैं। और ऐसा करना जितना जल्दी हो सके उतना अच्छा होगा। आप जो पैसे save करोगे उसे कही दूसरी जगह invest करना होगा। जिससे की आपको एक नया Source of Income generate हो जाये। और अगर आप फिर भी ये सोचते हो की 10% save करना मुश्किल है तो कोई बात नहीं इसका जवाब आपको अरकद के दूसरे नियम में है।
नियम 2 – live below your means
मेरा एक दोस्त हर साल अपनी गाड़ी बदल देता है उसका मानना है इस तरह से वो Latest Technology का इस्तेमाल कर रहा है। जबकि लोन की EMI उसे हमेशा परेशान करती है हमें अपनी जरूरत और इच्छाओं के बीच फर्क समझना चाहिए। ज्यादातर लोग Parkinson’s law का शिकार होते हैं जो कहता है कि हमारी कमाई के हिसाब से हमारे खर्चे भी मैच हो जाते हैं। लेकिन जब आप अपने खर्चो और लाइफ स्टाइल के बारे में सोचना शुरू करें तो आपको कुछ ऐसे खर्चे जरूर मिल जाएंगे जिससे पूरी तरह से खत्म या कम किया जा सकता है। जब हमारी सैलरी 20 हज़ार होती है तब भी हम अपने घर को चला लेते है और जब सैलरी बढ़कर 60 हज़ार भी जाती है तब भी हम savings नहीं कर पाते। इसका कारण है की जिस proportion में हमारी सैलरी बढ़ती है उसी प्रोपोरशन में हमारे खर्चे भी बढ़ जाते है। इस चीज़ से छुटकारा पाने का सीधा उपाय है हर महीने बजट बनाना। जिससे आप needs और wants के बीच अंतर जान पाओगे।
नियम 3 – Make your money work for you.
अपने कमाई का 10% हिस्सा save करने से कोई आदमी अमीर नहीं बन सकता उस savings को अपने लिए काम कराना होगा। यानि की आपको उसे इन्वेस्ट करना होगा। और उस investment से जो return आये उसे भी इन्वेस्ट करना होगा। आप investment में जितना ज्यादा अच्छे होंगे उतना ही जल्दी आप दौलत बना पाओगे। और ऐसा करने से आपके पास बहुत ही जल्दी बहुत पैसा हो जायेगा। और धीरे धीरे आप investment की संख्या को बढ़ाते जायो ताकि हर जगह से पैसे आने लगे।
नियम 4 – Protect your Capital
Babylon शहर कई सालो तक अमीर इसलिए बना रहा क्यूंकि वो अपने शहर को काफी बड़ी बड़ी दीवारों से protect किया हुआ था। इस बात को हम ऐसे समझ सकते है की हमारे पास जो पैसे है और जिसे हमने इन्वेस्ट किया है अगर उसी को डूबने का खतरा रहे है या डूब जाये तो हम एक झटके में दिवालिया हो सकते है। इसलिए ज्यादा लालच के चक्कर में हमे पैसे को वैसे जगह इन्वेस्ट नहीं करना है जहां high risk हो। आपकी saving आपका असली सम्पति है, intelligent Investor – Burren buffet साहब कहते है की never loose money. और यही बात अरकद ने भी अपने दोस्तों को कहा की अपनी saving ऐसे जगह इन्वेस्ट करो जहाँ principal amount डूबने का खतरा न रहे।
नियम 5 – Increase your ability to earn.
अरकद ने पांचवे दिन पांचवां नियम बताते हुए अपने दोस्तों से कहा की जिसके पास जितनी wisdom होगी उतनी ही उसके पास पैसे होंगे। इसलिए information को wisdom में convert करना सीखो।
कई सालो बाद जब अरकद बूढ़ा होने लगा तब अपने बेटे Nomsir को बुलाया और कहा मेरे मरने के बाद अगर तुम मेरी जायदाद चाहते हो तो तुम्हे अपनी योग्यता साबित करनी होगी। फिर उसने Nomsir को सोने से भरा एक बैग और एक letter दिया जिसमें 5 laws of gold लिखे थे। उसके बाद Nomsir, Ninewa नाम के शहर में पैसा कमाने चला गया। वहां उसे दो आदमी मिले और उन दोनों ने उन्हें बताया की एक मर्चेंट के पास एक घोडा है जो कभी नहीं हारता अगर आप उसपर पैसे लगाओगे तो बहुत पैसे जित जाओगे। Nomsir ने उसपर पैसे लगाए और हर गया। बाद में पता चला वो दोनों घोड़े वाले से मिले हुए थे और अमीरों को लुटते थे। फिर एक आदमी ने उसे बताया की एक दुकान का मालिक मर गया है और बहुत सस्ते में वो दुकान बिक रहा है अगर उसे खरीद लोगे तो बहुत पैसे कमाओगे। लेकिन दुकान चलने का experience न होने के कारण उसे फिर से नुकसान हुआ। फिर एक दिन उसने वो letter देखा जिसपर “5 laws of gold” लिखकर अरकद ने दिए थे। जिसमे लिखा था –
- अपनी saving का 10% future के लिए बचाकर रखो।
- अपनी saving को बुद्धिमता के साथ काम पर लगाओ।
- Advice सिर्फ बुद्धिमान और एक्सपर्ट से ही लो।
- जिस Business की समझ न हो उसमे invest मत करो।
- ज्यादा कमाने के चक्कर में ज्यादा risky business में मत पड़ो।
Nomsir सोचने लगा की अगर इस letter को पहले पढ़ लिया होता तो पैसे नहीं गवांता। फिर उसने मेहनत और समझदारी से काम करना सुरु किया और कुछ समय बाद उसने बहुत सारा पैसा बना लिया। उसने काफी समझदारी के साथ पैसे को इन्वेस्ट करना शुरू किया और अच्छे पैसे कमाने लगा। कई सालो बाद वो अरकद के पास वापस लौटा और उसने अपनी साडी कहानी बताई। फिर नोमसीर ने कहा पिता जी मै आपको सोने से भरा एक बैग देता हु जो अपने मुझे दिया था और दो बैग और देता हूँ उस लेटर के बदले जो आपने मुझे दिया था। क्यूंकि उस wisdom के बिना पैसा नहीं कमाया जा सकता। अरकद खुश होकर उसे गले से लगा लिया। और कहा अब तुम सही मायने में मेरे दौलत के हक़दार हो। इस तरह से अरकद ने अपने दोस्तों के साथ साथ अपने बेटे को भी पैसे के नियम सिखाये।
Conclusion
इस पुस्तक में लेखक ने कहानियो के माध्यम से अमीर बनने के नियमो को शानदार तरीके से बताने का प्रयास किया है ! इस बुक के बारे में मेरा अनुभव यही है कि यदि आप अपनी सम्पति को बढ़ाना चाहते है और अमीर बनना चाहते है तो इस किताब में बताये गए नियमो को समझिये और उस पर अमल कीजिये , इससे आप निश्चित ही दौलतमंद इन्सान बन जायेंगे !
दोस्तों उम्मीद करता हूँ The Richest Man In Babylon Book Summary In Hindi आपको जरुर अच्छी लगी होगी ! हमें कमेन्ट करके जरुर बताये !
Related Post:-
Top 5 Books on Personal Finance
यह किताब Hindi और English दोनों भाषाओ में available है। खरीदने के लिए लिंक पर क्लिक करे।
Buy Now